Rahul Dravid beats Sachin Tendulkar to be India's best Test Batsman in last 50 Years|वनइंडिया हिंदी

2020-06-24 5

Indian cricket great Rahul Dravid has beaten Sachin Tendulkar, Sunil Gavaskar and Virat Kohli to be named the greatest Indian Test batsman of last 50 years in a Wisden India poll. Sachin Tendulkar is widely recognised as the greatest cricketer there ever has been, not just in India but even on the international circuit, a poll conducted by Wisden India saw the Master Blaster being pipped by Rahul Dravid as the finest Indian batsman in Test cricket in the last 50 years. It was a tough battle between Dravid and Tendulkar but in the end, it was the former who edged the Little Master by a fine margin to take the crown.

भारतीय क्रिकेट इतिहास का बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज कौन? सवाल कई सालों से फैंस के मन में हैं. और हर कोई अपने फेवरेट खिलाड़ी बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज बता देते हैं. भारतीय फैंस के लिए तो ये धर्मसंकट में फंसने जैसा होता है. क्योंकि भारत में अगर बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज की जब भी बात होती है. तो राहुल द्रविड़ का नाम सबसे पहले आता है. असल मायनों में द्रविड़ ही बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज हैं. और इस बात पर मुहर विजडन इंडिया ने भी लगा दी है. जी हाँ, सचिन तेंदुलकर के नाम भले ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन हो. या फिर शतक हो. पर लोगों ने स्वीकारा है कि राहुल द्रविड़ सचिन से बेस्ट थे. दरअसल, विजडन इंडिया द्वारा करवाए गए एक ऑनलाइन पोल में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर राहुल द्रविड़ से पिछड़ गए.

#RahulDravid #SachinTendulkar #ViratKohli